मनोरंजन

मुझे नहीं लगता कि मैं कॉमिक शैली तक ही सीमित हूं : मनीष पॉल

नई दिल्ली। अभिनेता-टीवी होस्ट मनीष पॉल का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह कॉमिक शैली तक ही सीमित हैं। मनीष ने आईएएनएस से कहा, मुझे नहीं लगता लोग मुझे कॉमिक शैली के खांचे तक ही सीमित मानते हैं। मुझे ‘बा बा ब्लैक शीप’ जैसी अलग तरह की फिल्में मिल रही हैं। मेरी अगली फिल्म कॉमिक नहीं एक थ्रिलर फिल्म है।

उन्होंने कहा, मैंने बहुत सारी एक्शन फिल्में की हैं, इसलिए लोग मुझे अलग तरह का काम दे रहे हैं और हां, मुझे लगता है कि अब मैं इसमें अच्छा कर रहा हूं।

वह ‘मिक्की वायरस’ और ‘तेरे बिन लादेन 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिन्हें बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली। इस पर मनीष ने कहा, मैं सिर्फ बॉक्स-ऑफिस की सफलता पर विश्वास नहीं करता। मैं दर्शकों का मनोरंजन करता हूं और मेरे पास जो भी काम आता है, मैं उसमें अपना 100 प्रतिशत देता हूं। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि लोग मेरी फिल्में पसंद करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close