राष्ट्रीय

उप्र : बुजुर्ग दलित महिला की हत्या मामले में दो भाई गिरफ्तार

बांदा, 6 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बिल्हरका के भंवरपुरवा डेरा में रविवार की शाम फायरिंग कर एक बुजुर्ग दलित महिला की हत्या और उसके पति एवं दो नाबालिग पोतों को घायल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।

नरैनी कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि रविवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठी दलित महिला रधिया (68) की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने और उसके पति रामआसरे (70) एवं दो नाबालिग पोतों रघुनाथ व लव को घायल कर देने के मामले में उसी गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों देवेंद्र उर्फ दीपू व धीरेंद्र उर्फ मोनू को घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक के साथ सोमवार को मध्य प्रदेश के गोटन गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

पांडेय ने बताया कि बंदूक उनके चाचा बलराम सिंह की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close