SHOCKING : रातों-रात 800 मीटर सड़क चुराई ,बेचा 51 हजार में
ये दुनिया है बहुत बड़ी और इस बड़ी सी दुनिया में हमारा अजीबो -गरीब चीज़ो से सामना होना आम बात हैं। इस बड़ी दुनिया में हर वर्ग के लोग रहते है। ऐसे में गरीब तबके के लोग अपना पेट भरने के लिए हर संभव प्रयास करते है । चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक आदमी ने अमीर बनने की चाहत में 800 मीटर लम्बी सड़क ही चुरा लिया ।यहां तक कि इस आदमी ने रातों -रात इस घटना को अंजाम दिया।
डेलीमेल की खबर के मुताबिक, उसने सड़क से 500 टन सीमेंट चुराई और 5 हजार युआन (करीब 51 हजार रुपये) में बेच दिया। ये घटना तब सामने आई जब गांव में रहने वालों ने शिकायत की कि सड़क गायब हो गई है। पुलिस ने सड़क को चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम झू बताया जा रहा है।
ये घटना जियानशु के सानकेशू कि है। गांव के लोगों पहले लगा कि सड़क पर मरम्मती का काम शुरू हुआ है। लेकिन जैसे ही उन्होंने पुलिस को सूचिक किया तो पता लगा कि सड़क असल में चोरी हुई है। झू ने खुदाई करने वाली चीज से खुदाई कर 800 मीटर सड़क को खोद डाला और कॉन्क्रीट को पास की ही फैक्ट्री में बेच दिया|गिरफ्त में आने के बाद झू ने बताया- ‘मेरा बिजनेस कुछ ठीक नहीं चल रहा था|उस रास्ते से कोई नहीं गुजरता था तो मैंने सोचा इसे खोदकर सीमेंट को बेच दिया जाए।
उसने कबूल किया कि एक टन को 10 युआन के हिसाब से सीमेंट को बेचा गया। पूरे सीमेंट के उसे 5 हजार युआन मिले।फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है ।