खेल

उप्र : अजरोई का पहलवान सुमित अमेरिका में लेगा प्रशिक्षण

हाथरस, 5 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के अजरोई का नौजवान सुमित पहलवान अब अमेरिका के ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेगा।

फिलहाल उसे बड़े-बड़े दिग्गज पहलवान प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि वह भारत का सर्वोत्तम खिलाड़ी बन सके और देश का नाम ऊंचा कर सके। (22:03)
दूरभाष पर बातचीत में सुमित ने बताया कि उसका चयन ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में हो गया है, जिसमें क्लोराडो स्प्रिंग्स ओलंकिप ट्रेनिंग सेंटर के पूरी रेस्लिंग के ऑफिसर उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुमित ने बताया कि दो बार बल्र्ड चैंपियन में ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट केविन जॉक्सन भी उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं।

सुमित ने बताया कि वह सेना का जवान होने के कारण देश के प्रति हर प्रकार अच्छा कार्य करने के लिए हर पल तत्पर है। अपने देश के लिए किसी भी परीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। उसने यह कला अपने बाबा से सीखी है, जिसे लेकर वह अपने समाज क्षेत्र के साथ देश का नाम भी रोशन करने में पीछे नहीं हटेगा। वहीं गांव व क्षेत्र के लोगों ने भी सुमित के अच्छे भविष्य की कामना की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close