तेवेज ने बोका जूनियर्स में लौटने के बाद पहला गोल किया
ब्यूनस आयर्स, 5 फरवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के पूर्व अंतराष्ट्रीय स्टार कार्लोस तेवेज ने पिछले महीने बोका जूनियर्स में लौटने के बाद इस टीम के लिए अपना पहला गोल किया लेकिन उनकी टीम को सान लोरेंजो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर संतोष करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 34 वर्षीय तेवेज ने सोमवार को हुए कड़े मुकाबले में हेडर से अपना पहला गोल किया।
मैच को पहला गोल लोरेंजो के रुबेन बोटा ने चौथे मिनट में किया। इसके बाद 15वें मिनट में तेवेज ने गोल कर स्कोर को 1-1 कर दिया।
पहले हाफ में लोरेंजो के मिडफील्डर फाकुंदो क्विग्नोन को दूसरा पीला कार्ड मिला के कारण मैच से बाहर जाना पड़ा।
मैच समाप्त होने से आठ मिनट पहले गेब्रियल रोजास को भी इसी कारण से बाहर जाना पड़ा और लोरेंजो को केवल नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
इस ड्रॉ के बाद भी बोका जूनियर्स अर्जेटीना की शीर्ष लीग की अंक तालिका में लोंरेंजो से 6 अंक आगे है।
तेवेज ने 2001 में बोका जूनियर्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।