अन्तर्राष्ट्रीय

अगले सप्ताह फिर खुलेगा रियाद का रिट्ज कार्लटन होटल

रियाध, 5 फरवरी (आईएएनएस)| शाही परिवार के कुछ सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोगों के लिए अस्थायी कारावास बने रियाद के विलासितापूर्ण रिट्ज कार्लटन होटल को अगले सप्ताह फिर खोल दिया जाएगा।

सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की ओर से शुरू की गई भ्रष्टाचार रोधी जांच के बाद सैकड़ों लोगों को यहां हिरासत में रखा गया था। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, रिट्ज कार्लटन की वेबसाइट पर रविवार को दिखाया गया कि होटल में 11 फरवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी और प्रति कमरा एक रात का किराया 666 डॉलर होगा।

क्राउन पिं्रस की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चार नवंबर 2017 को शुरू की गई अभूतपूर्व जांच के बाद से 500 कमरे व सुइट वाला यह होटल करीब तीन महीने से बंद था।

तीन सौ से अधिक राजकुमारों, मंत्रियों व व्यवसायियों को इस पंचसितारा होटल में रखा गया था। इन कैदियों में अरबपति राजकुमार अल-वलीद बिन तलाल भी शामिल थे जिन्हें सऊदी अरब का वारेन बफेट कहा जाता है।

अभी 56 लोग हिरासत में हैं जिन्हें दूसरी जगह भेज दिया गया है। जबकि, 90 लोगों को मामले के निपटारे के तहत धन की अदायगी के लिए राजी होने पर रिहा कर दिया गया है।

सऊदी अरब ने पिछले सप्ताह राजशाही के आधुनिक इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए सबसे बड़े अभियान में मामलों को निपटारे के अंतिम चरण की घोषणा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close