उत्तर कोरिया के उच्चपदस्थ नेता को प्रतिनिधिमंडल प्रमुख बनाने का स्वागत
सियोल, 5 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई प्रशासन ने आगामी प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उत्तर कोरिया द्वारा अपने एक शीर्ष नेता की अगुवाई में एक 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के फैसले का स्वागत किया है। सियोल ने कहा कि यह अंतर-कोरियाई संबंध सुधारने की दिशा में प्योंगयांग के ईमानदार प्रयास को दर्शाता है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता किम यूई क्योम ने एक संवाददाता सम्मेलन को बताया, हम मानते हैं कि यह अंतर कोरियाई संबंधों को सुधारने और शीतकालीन ओलम्पिक खेलों को सफल बनाने की उत्तर कोरिया की प्रतिबद्धता दर्शाता है। हम मानते हैं कि उत्तर कोरिया ने इस दिशा में ईमानदार प्रयास किए हैं।
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की ओर से यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा सियोल को यह सूचित करने के बाद आया है कि ‘प्रेसिडियम ऑफ द सुप्रीम पीपल्स असेंबली’ के अध्यक्ष किम योंग नाम नौ से 25 फरवरी के बीच दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए भेजे जाने वाले एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सियोल के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता बएक ताए ह्यून ने कहा कि दक्षिण कोरियाई सरकार उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन और साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में शामिल होने की व्यवस्था करेगी। साथ ही दोनों देशों के उच्चस्तरीय अधिकारियों के बीच वार्ताएं आयोजित करने का भी प्रयास करेगी।