खेल
प्योंगचांग खेल गांव में पहला स्वागत समारोह आयोजित
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया) , 5 फरवरी (आईएएनएस)| प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए बनाए गए मुख्य ओलंपिक गांव में सोमवार को यहां पहुंचने वाले एथलीटों के लिए पहला स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक यह स्वागत समारोह रोमानिया, बेल्जियम और ब्राजील के एथलीटों के लिए आयोजित किया गया, जो उद्घाटन समारोह से चार दिन यहां पहुंचे हैं।
इन देशों के खिलाड़ियों ने सर्द हवाओं के बीच मार्च किया और अपने राष्ट्र ध्वज फहराए।
पीओवी गवर्नर और दक्षिण कोरियाई आईओसी सदस्य रयू सेयुंग मिन ने इन खिलाड़ियों का स्वागत किया।
पूर्व टेबल टेनिस स्वर्ण पदकधारी सेयुंग ने कहा, आप सबका प्योंगचांग में स्वागत है। मैं आपको घर जैसा माहौल देने के लिए अथक प्रयास करूंगा।