स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने खेला ड्रॉ, एटलेटिको ने वालेंसिया को हराया
मेड्रिड, 5 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग के 22वें दौर में एफसी बर्सिलोना ने रविवार को अपने अजेय क्रम को जारी रखते हुए इस्पानयॉल के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वालवेर्दे ने गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ हाने वाले किंग्स कप मैच को ध्यान में रखते हुए इस मैच में टीम के शीर्ष खिलाड़ी लियोनल मेसी, इवान रेकेटिच, सर्जियो रोबर्टो और जॉर्डी एल्बा को नहीं खिलाया।
मैच में पहले गोल जेरार्ड मोरेनो ने 66वें मिनट में इस्पानयॉल के लिए किया। इसके बाद 82वें मिनट में जेरार्ड पीके गोल कर बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
इस ड्रॉ के बाद भी बार्सिलोना अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि इस्पानयॉल 26 अंकों के साथ 14वें स्थान पर मौजूद है।
स्पेनिश लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मेड्रिड ने वालेंसिया को 1-0 से हराया। मैच को एकमात्र गोल एंजल कोरेरा ने किया।
इस जीत के बाद एटलेटिको तीसरे स्थान पर काबिज वालेंसिया से 9 अंक आगे हो गया है।