खेल
रूसी खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के हटने से निराश है आईओसी
प्योंगचांग, 5 फरवरी (आईएएनएस)| डोपिंग मामले में सर्वोच्च खेल पंचाट-कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) द्वारा 28 रूसी खिलाड़ियों पर से हटाए गए प्रतिबंध पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने निराश और आश्चर्यच व्यक्त किया है। बाक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम इसकी अपेक्षा नहीं कर रहे थे।
बाक ने सीएएस द्वरा जारी बयान को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बेहद असंतोषजनक बताया।
बीबीसी ने 64 वर्षीय बाक के हवाले से बताया, यह आदेश सीएएस के आंतरिक ढांचे में बड़े सुधारों की तत्काल जरूरत को दर्शाता है।
आईओसी के प्रमुख ने अधिसूचित किया कि एक बार वह यह समझ जाएं की सीएएस ने यह निर्णय किस आधार पर लिया फिर वह इसके खिलाफ भी अपील कर सकते है।