अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया : यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मेलबर्न मेयर का इस्तीफा

मेलबर्न, 5 फरवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के मेयर रॉबर्ट डॉयले ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। डॉयले पर 2017 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उपमेयर एरन वुड ने रॉबर्ट डॉयले के इस्तीफे की पुष्टि की।

डॉयल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब पिछले सप्ताह ही उनके वकीलों ने कहा था कि इन आरोपों की वजह से उनकी सेहत गंभीर बनी हुई है।

वुड ने कहा, इन परिस्थितियों से संबद्ध सभी पक्ष निराश हैं और मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं।

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यह डॉयले, उनकी पत्नी एमा पेज कैंपबेल और उनके चार बच्चों के लिए अत्यंत मुश्किल समय हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

मेलबर्न की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन पर लगाए गए आरोपों की जांच को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत है।

गौरतलब है कि काउंसिलर टेसा सुलिवन ने डॉयले पर यौन दुराचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद दिसंबर में इसकी जांच शुरू हुई थी।

डॉयले ने जांच का स्वागत करते हुए इन आरोपों को घृणित बताते हुए कहा था कि वह इस मामले में खुद को पाक साफ साबित करने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close