अमेरिका : पॉल रेयान ने 1.5 डॉलर कर कटौती लाभ संबंधित ट्वीट हटाया
वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सभापति पॉल रेयान को हालिया कर कटौती के कारण सप्ताह में 1.50 डॉलर का फायदा पाने वाली एक विद्यालयकर्मी पर ट्वीट करके आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
रेयान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक विद्यालय की सचिव कर कटौती के बाद वेतन में प्रति सप्ताह 1.5 डॉलर का फायदा होने पर खुश है। हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा दिया।
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का यह कहते हुए मजाक उड़ाया जा रहा था कि 1.5 डॉलर की वेतन वृद्धि कोई खास नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दशकों बाद कर प्रणाली में बदलाव किया है।
रिपब्लिकन का कहना है कि कर सुधार से व्यापारियों को और व्यक्तिगत फायदा होगा।
कर बदलाव का विरोध कर रहे डेमोक्रेट के अनुसार नए तंत्र से सिर्फ धनकुबेरों को फायदा होगा।
अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में सबसे वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता रेयान ने ट्वीट में समाचार एजेंसी ‘एसोसिएट प्रेस’ की एक रपट का लिंक साझा किया था, जिसके अनुसार पेंसिलवेनिया के लेंसेस्टर में पब्लिक हाईस्कूल की सचिव जूली केटकम ने कहा कि वह अब एक वर्ष में 78 डॉलर ज्यादा बचत करेंगी। जिससे वह कोस्ट्को की थोक दुकान की वार्षिक सदस्यता लेंगी।
केटकम ने ट्वीट करते हुए एक खबर का उल्लेख किया कि कर-बदलाव के एक दिन बाद रिपब्लिकन के अरबपति दानदाता चार्ल्स कोच ने रेयान की अनुदान समिति को पांच लाख डॉलर का अनुदान दिया।
रेयान के ट्वीट पर अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रेयान के ट्वीट से लगता है कि उन्हें कम आमदनी वाले नागरिकों की कोई जानकारी नहीं है।
रेयान ने प्रतिक्रियाओं का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।