उत्तर कोरिया ने ट्रंप के बयान की भर्त्सना की
प्योंग्यांग, 4 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने संबोधन में प्योंप्यांग को शत्रु बताने की आलोचना करते हुए इसे ‘नई विपदा का सूचक’ बताया है।
कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज’ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, पूरी दुनिया ट्रंप के संबोधन को नई विपदा का सूचक मान रही है, जिसमें उन्होंने ‘अमेरिकन फर्स्ट’ अर्थात अमेरिका पहले का जुमला दोहराया है और आणविक हथियार से संपन्न अमेरिका को ‘अतुल्य शक्ति’ करार दिया है। वह अन्य देशों को अमेरिका के उग्र राष्ट्रीय हित के आगे समर्पण करवाना चाहते हैं।
प्रवक्ता ने ट्रंप पर उत्तर कोरिया पर ज्यादा से ज्यादा दबाव डालने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति उनके देश के खिलाफा द्वेषपूर्ण व अपमानजनक बातें करते हैं।
ट्रंप ने पिछले सप्ताह स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस में कहा था कि अमेरिकी सरकार प्योंप्यांग के न्यूक्लियर मिसाइल अभियान को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा दबाव बना रही है और इसके लिए अभियान चला रही है।