खेलो इंडिया गेम्स : मनू ने निशानेबाजी में तोड़ा राष्ट्रीय रिकार्ड
नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)| मनू भाकेर (यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर, हरियाणा) ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो जूनियर नेशनल रिकाडऱ् तोड़ते हुए रविवार को पहले खेलो इंडिया गेम्स के पहले संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
मनू ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में यह रिकार्ड अपने नाम किया।
हरियाणा ने इस स्पर्धा में तीन पदक अपने नाम किए। हरियाणा के पांच निशानेबाज इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे थे।
उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी (यूपी बोर्ड इलाहाबाद) ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। उन्होंने शुरुआत में ही बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने अंत तक कायम रखा।
क्वालीफिकेशन राउंड में मनू ने तीन साल पुराने 385 अंकों के राष्ट्रीय रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया है। इस रिकार्ड को माइलका गोयल ने 2013 में स्थापित किया था। मनू ने 13 शॉट्स में 387 का स्कोर किया।
फाइनल में उन्होंने शुरुआत से ही अपनी शानदार फॉर्म की जारी रखा। फाइनल राउंड की शुरुआत उन्होंने 10.8 के स्कोर से की। फाइनल राउंड में 24 शॉट्स में 12 को मनू ने लक्ष्य के बीचों बीच में मारा।
मनू के बाद हरियाणा की अंजली चौधरी (राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, करनाल) रहीं। उन्होंने 234.7 का स्कोर करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। अंजली ने 379 का स्कोर करते हुए चौथे स्थान के साथ क्वालीफाई किया था। तानू रावल (राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, करनाल) ने 214.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
लड़कों के फाइनल में सौरभ ने 2.1 अंकों की बढ़त लेने के बाद उसे गंवा दिया। इससे विजयवीर सिद्धू (गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़) ने फाइनल में 23 शॉट में 230.1 का स्कोर करते हुए मुकाबला टाई कर लिया। इसी बीच सौरभ को जहां सटीक निशाना लगाने में दिक्कत हो रही थी वहीं विजयवीर लगातार 15वें शॉट से अधिकतम स्कोर कर रहे थे।
स्वर्ण किसके हिस्से में जाएगा इसका फैसला काफी कम अंतर से होना था। सौरभ ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और वापसी करते हुए 24वें शॉट पर 10 का स्कोर किया जबकि विजयवीर ने 9.7 का स्कोर किया। 0.3 का अंतर सौरभ को स्वर्ण दिलाने के लिए काफी था।
अर्जुन चीमा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।