राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट 10 फरवरी को पेश होगा

रायपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस वर्ष तीन विधेयक पेश होंगे। सरकार 10 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी और बजट पर चर्चा 12 व 13 फरवरी को होगी।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। अभिभाषण के बाद कृतज्ञता प्रस्ताव लाया जाएगा, फिर सदन दिनभर के लिए स्थगित हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने यह जानकारी रविवार को दी।

अग्रवाल ने कहा कि यह सत्र चतुर्थ विधानसभा का 15वां सत्र है और पेश होने वाला बजट मौजूदा सरकार का अंतिम बजट है। 10 फरवरी को बजट प्रस्तुत होने के बाद 15 से 26 फरवरी तक विभागवार मंत्रियों की अनुपूरक बजट मांगों पर चर्चा होगी।

सदन में छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

अध्यक्ष ने कहा किए इस सत्र में 2617 प्रश्न लगाए गए हैं। इसमें 1352 तारांकित और 1318 अतारांकित प्रश्न हैं। चूकि सदन 5 फरवरी से शुरू हो रहा है, इसलिए रविवार तक 66 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों की सूचना मिली है।

अग्रवाल ने कहा कि नियम 139 में चर्चा के लिए 2 सूचनाएं प्राप्त हुई है। अशासकीय संकल्पों के लिए 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। शासन ने जो तीन विधेयकों की सूचना दी है, उनमें एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड ऑर्टस विधेयक-2018, छत्तीसगढ़ राज्य उच्च शिक्षा परिषद विधेयक-2018 और छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन विधेयक -2018 सदन में पेश किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close