खेल

अंडर-19 विश्व कप : सचिन ने सफलता का श्रेय मूलभूत सुविधाओं को दिया

कोलकाता, 4 फरवरी (आईएएनएस)| पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की सफलता का श्रेय देश में खेल के लिए मौजूद मूलभूत सुविधाओं को दिया। सचिन ने कहा कि इस बड़ी प्रतियोगिता में भारतीय टीम बाकी प्रतिद्वंद्वियों से बहुत आगे रही।

सचिन ने कोलकाता फुल मैराथन के दौरान संवाददाताओं से कहा, उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने का श्रेय बीसीसीआई को जाता है। पिछले 15 सालों में क्रिकेट में बदलाव आया है, फील्डिंग के स्तर में बदलाव आया है। यह सब कुछ अच्छी मूलभूत सुविधाओं और मैदान के रखरखाव की वजह से हुआ है। यह चीज मैदान पर दिखती है।

सचिन ने कहा, जिस तरह से उन्होंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया .. उनकी योजना और निष्पादन शीर्ष पर रहा। यही कारण है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बाकी टीमों से अलग रहा।

भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड में हुए फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता।

तेंदुलकर ने कहा, यह एक अद्भुत उपलब्धि है और ऐसे सपने को साकार करने के लिए टीम को एक साथ मिलकर काम करना होता है। हम यह करने में सफल रहे।

सचिन ने कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close