भरथियार विश्वविद्यालय के कुलपति रिश्वत लेते गिरफ्तार
चेन्नई, 3 फरवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु के भरथियार विश्वविद्यालय के कुलपति को 30 लाख रुपये रिश्वत लेते समय भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार को 67 वर्षीय ए. गणपति को 30 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
डीवीएसी ने कुलपति की मदद करने पर रसायन शास्त्र के प्रोफेसर धर्मराज को भी गिरफ्तार कर लिया।
डीवीएसी के अनुसार, गणपति ने रसायन शास्त्र के सहायक प्रोफेसर टी. प्रकाश से उनके पद का प्रोबेशन पूरा करने के लिए 30 लाख रुपये मांगे थे।
डीवीएसी ने बताया कि गणपति ने एक लाख रुपये नकद और 29 लाख रुपये बाद की तारीखों वाले हस्ताक्षरित चेक के रूप में स्वीकार किए।
गणपति ने रिश्वत की राशि यहां से लगभग 500 किलोमीटर दूर कोयंबटूर में अपने आवास पर स्वीकार की।
पीएमके के संस्थापक एस. रामदास ने ट्वीट किया कि सरकार या तो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंके या संस्थानों से ईमानदार महापुरुषों के नाम हटा दे।
भरथियार विश्वविद्यालय का नाम महान तमिल कवि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुब्रह्मण्यम भारती या भरथियार के नाम पर रखा गया है।