खेल

अंडर-19 टीम की जीत पर बीसीसीआई ने दी बधाई

मुंबई, 3 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय टीम के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप पर चौथी बार कब्जा जमाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बधाई दी है।

पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के नाबाद 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया।

बीसीसीआई ने टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ की भी तारीफ की है।

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने कहा, पूरा देश इस समय जश्न मना रहा है इसके लिए अंडर-19 टीम का शुक्रिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक हार नहीं मानी। हर मैच में जीत का अंतर बताता है कि उन्होंने किस तरह अपना दबदबा दिखाया। यह बताता है कि सीनियर स्तर पर हमारे पास अच्छी क्षमता होने के अलावा जूनियर स्तर पर भी हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं।

बीसीसीआई ने द्रविड़ के साथ जूनियर टीम के चयनकर्ताओं की भी तारीफ की है।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट से जुड़े हर एक शख्स के लिए यह गर्व का पल है। भारत ऐसा पहला देश है जिसने आईसीसी के आखिरी तीन संस्करणों के फाइनल में जगह बनाई है।

उन्होंने कहा, विराट कोहली की कप्तानी वाली सीनियर टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया था। मिताली राज की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया है। आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात आती है तो भारत का स्तर हमेशा ऊंचा रहता है।

भारत ने इससे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में कोहली और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। 2012 में भारत ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को ही मात दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close