ई-ग्रासर बिगबास्केट ने अलीबाबा से जुटाए 30 करोड़ डॉलर
बेंगलुरू, 2 फरवरी (आईएएनएस)| देश की प्रमुख ऑनलाइन ग्रोसर बिगबास्केट ने चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा और अन्य निवेशकों से 30 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। बिगबास्केट ने एक बयान में कहा, हम अपने नवीनतम फंडिंग राउंड में अलीबाबा और अन्य निवेशकों से 30 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहे हैं।
कंपनी के बयान में हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह फंडिंग का कौन-सा राउंड था।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सहसंस्थापक हरि मेनन ने एक बयान में कहा, इस रकम का उपयोग हम अपनी प्रौद्योगिकी, विश्लेषण और अवसंरचना क्षमताओं को बढ़ाने में करेंगे। ये सभी मिलकर कंपनी को विकसित करने में मदद करेगे।
वर्तमान में, बिग बास्केट देश के 30 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरू में है।
भविष्य की रणनीति के तहत, कंपनी उन शहरों में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां उसकी मौजूदगी है, साथ ही वह अन्य शहरों में अपने परिचालन का विस्तार कर रही है।