अन्तर्राष्ट्रीय
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी भड़का, 280 लोग सुरक्षित निकाले गए
ग्वाटेमाला, 2 फरवरी (आईएएनएस)| ग्वाटेमाला के फियुगो ज्वालामुखी के भड़कने के बाद करीब 280 लोगों को ज्वालामुखी के आसपास के इलाकों से निकाला गया है। इस साल पहली बार यह ज्वालामुखी भड़का है। ‘एफे न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिसास्टर रिडक्शन कोआर्डिनेटर के अनुसार, इन लोगों के अलावा इस्कुइन्तला और चिमाल्टेनेंगो प्रांतों के गांवों के करीब 46,000 लोग ज्वालामुखी से निकलने वाली राख से प्रभावित हुए हैं।
राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस ज्वालामुखी की गंभीर स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों ने ऑलेंटेनांगो कस्बे में नारंगी व लाल रंग की चेतावनी जारी की है। ज्वालामुखी के भड़कने से निकली खतरनाक गैसों के कारण यहां के स्थानीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।