Uncategorized

इंस्टाग्राम ने ‘स्टोरीज’ के लिए नए फीचर्स उतारे

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)| यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने शुक्रवार को ‘स्टोरीज’ के लिए ‘टाइप मोड’ और ‘कैरसेल एड्स’ लांच किए। ‘टाइप मोड’ के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और पृष्ठभूमि के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे।

‘कैरसेल एड्स’ फीचर से विज्ञापनदाताओं को ‘स्टोरीज’ के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, हम ‘स्टोरीज’ में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी।

यह फीचर आईओएस और एंड्रायड डिवाइसेज दोनों के लिए उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close