फिदेल कास्त्रो के बड़े बेटे ने की खुदकुशी
हवाना, 2 फरवरी (आईएएनएस)| क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के सबसे बड़े बेटे फिदेल कास्त्रो डियाज-बालार्ट ने खुदकुशी कर ली है। बालार्ट काफी दिनों से अवसाद में थे और उनका इलाज चल रहा था। क्यूबा की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। कास्त्रो जूनियर 68 साल के थे और उन्होंने गुरुवार सुबह खुदकुशी कर ली। ‘फिडेलिटो’ नाम से मशहूर डियाज क्यूबा के क्रांतीकारी नेता की पहली पत्नी की अकेली संतान थे। उनकी मां का नाम मिर्ता डियाज-बालार्ट था।
सरकारी वेबसाइट क्यूबाडिबेट के मुताबिक, वह कई महीने से गहरे अवसाद में थे।
एक सितंबर 1949 को जन्मे कास्त्रो डियाज-बालार्ट क्यूबा राज्य परिषद के वैज्ञानिक सलाहकार और परमाणु भौतिक विज्ञानी थे। परिषद क्यूबा की सबसे बड़ी शासन इकाई है। वह देश की एकेडमी ऑफ साइंसेज के उपाध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
बीबीसी की खबर के मुताबिक, कास्त्रो डियाज-बालार्ट ने क्यूबा के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की तब तक अध्यक्षता की जब तक उन्हें लेकर उनके पिता के दृष्टिकोण में बदलाव नहीं आ गया और उन्हें पद से हटना पड़ा।
सरकारी मीडिया ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार द्वारा किया जाएगा, लेकिन इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी।