कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिवार की सुरक्षा बढ़ी
कासगंज, 2 फरवरी (आईएएनएस)| कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। चंदन के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें हत्या के इस मामले को बंद करने की धमकी दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने गुरुवार रात कासगंज स्थित उनके घर के बाहर उन्हें कथित तौर पर केस बंद करने की धमकी मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।
सुशील गुप्ता ने कहा कि वह घर के बाहर बैठे थे जब पड़ोस के कुछ युवक आए और उन्हें धमकी दी कि अगर वह इस मामले को आगे बढ़ाएंगे तो वे उन्हें नहीं छोड़ेंगे।
गुप्ता ने कहा कि वह इतना डर गए कि उन्होंने एक बंदूक लाइंसेस लेने का आवेदन करने का फैसला किया और योगी आदित्यनाथ की सरकार से सुरक्षा की मांग की।
चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह जेल में है। हालांकि, उसके दो आरोपी भाई नसीम और वसीम अभी भी फरार हैं।
गुप्ता ने कहा कि वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चंदन की हत्या के आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।