राष्ट्रीय

उप्र में 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ , 2 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बिगड़ रही कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर योगी सरकार ने शुक्रवार को 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डॉ बी.आर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण को लखनऊ जोन का नया एडीजी और सुजीत पांडेय को लखनऊ परिक्षेत्र का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है।

लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का एडीजी और आईजी रेंज जय नारायण सिंह को पीएसी मुख्यालय का आईजी बनाया गया है।

मिर्जापुर रेंज के आईजी प्रेम प्रकाश को बरेली जोन के नया एडीजी और डीजीपी मुख्यालय में तैनात डी.के ठाकुर को बरेली रेंज का नया आईजी बनाया गया है।

इसी तरह फैजाबाद के आईजी विजय प्रकाश को लखनऊ स्थित महानिदेशक कार्यालय में आईजी बनाया गया है। वहीं, वाराणसी जोन के एडीजी विश्वजीत महापात्रा का भी तबादला कर दिया गया है। प्रतीक्षारत रहे पी.वी. रामाशास्त्री को एडीजी जोन वाराणसी बनाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close