अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में दूरसंचार धोखाधड़ी के मामले में 85 को जेल

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के मंगोलिया क्षेत्र में दूरसंचार धोखाधड़ी के मामले में अदालत ने 85 लोगों को 13 साल तक की कैद की सजा सुनाई है। यह मामला तब सामने आया जब इनर मंगोलिया के ऑडरेस निवासी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ जुलाई 2016 में 5,560 डॉलर की धोखाधड़ी की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के बाद पुलिस ने नवंबर 2016 में संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी।

ये अपराधी लोगों की जानकारियां बटोरने के लिए जाली मेडिकल विज्ञापन प्रकाशित कराते थे।

इसके बाद ये मोबाइल और सोशल नेटवकिंग साइटों से उनसे संपर्क साधते थे और स्वयं को चिकित्सा कर्मचारियों का संबंधी या छात्र बताते हुए उन्हें जाली स्वास्थ्य संबंधी और खाद्य संबंधी उत्पाद खरीदने के लिए तैयार करते थे।

इन्होंने जून मध्य से नवंबर 2016 तक लगभग 8,900 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की और उनसे 16 लाख डॉलर ठगे।

इस मामले में तीन दोषियों को 11 से 13 साल तक की सजा हुई है जबकि बाकी 82 को एक से छह साल कैद की सजा सुनाई गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close