ट्रंप ने फिर ‘ड्रीमर्स’ पर निशाना साधा
वाशिंगटन, 2 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर्स के समक्ष कहा कि अन्य देशों से अमेरिका में आकर बसे इन अवैध प्रवासियों को ‘ड्रीमर्स’ नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से इस झांसे में नहीं फंसने की भी सलाह दी।
ट्रंप ने गुरुवार को वेस्ट वर्जीनिया में जीओपी सीनेटर्स की शीतकालीन बैठक के दौरान संबोधन में कहा, मैं पिछले कई वर्षो से डीएसीए के बारे में सुन रहा हूं। कुछ लोग इसे ड्रीमर्स कहते हैं। यह ड्रीमर्स नहीं हैं। इस फांसे में नहीं फंसे।
ट्रंप का यह बयान उन अवैध आव्रजकों के लिए हैं, जो बचपन में अन्य देशों से आकर अमेरिका में बस गए। इन्हें डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्हुड अराइवल्स (डीएसीए) कार्यकरम के तहत संरक्षण प्राप्त है, जिसे ट्रंप ने रद्द कर दिया।
ट्रंप ने कहा, मैंने पिछली रात भी कहा था कि हमारे पास भी ड्रीमर्स हैं। हमारे इस देश में ड्रीमर्स हैं। आप अपने ड्रीमर्स को मत भूलिए।
ट्रंप ने बीते सितंबर में पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किए गए डीएसीए कार्यक्रम को समाप्त करने का फैसला किया था, जिसके तहत लगभग 80,000 युवाओं को निर्वासन से संरक्षण मिला हुआ है। ट्रंप ने इसके लिए कांग्रेस से एक स्थाई विधायी समाधान खोज निकालने के निर्देश दिए थे।