राष्ट्रीय

साई को नुकसान, खेल मंत्रालय को फायदा

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बजट आवंटन में 66 करोड़ रुपये की कमी की गई है लेकिन खेल मंत्रालय के बजट में इजाफा हुआ है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए गए बजट में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय को 2,196.35 करोड़ रुपये आवंटित किए।

मंत्रालय को पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 351 करोड़ रुपये ज्यादा आवंटित किए गए लेकिन देश में खेल के लिए नोडल एजेंसी साई को 429.56 करोड़ आवंटित किए गए। साई को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 459.73 करोड़ रुपये आवंटि किए गए थे।

भारत 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भाग लेगी और इसकी के कारण बजट आवंटन में बढ़ोतरी की गई है।

मंत्रालय की खेलो इंडिया परियोजना को इससे सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा जिसे इस वर्ष 520.09 करोड़ रुपये दिए। पिछले वित्त वर्ष इस परियोजना को 350 करोड़ रुपये दिए गए थे। वित्त वर्ष 2016-17 में खेलो इंडिया को बजट 140 करोड़ रुपये था।

जम्मू और कश्मीर में खेल के लिए आवंटित बजट को 25 करोड़ रुपये कम कर दिया गया। राज्य को खेल के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

स्पोर्ट्स एक्सीलेंस को प्रोत्साहित करने के लिए 347 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। इसमें 35.18 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है। स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में राष्ट्रीय खेल महासंघों की सहायता भी शामिल है।

राष्ट्रीय सेवा योजना को 160 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इन्हें वित्त वर्ष 2017-18 में 146.12 करोड़ रुपये दिए गए थे।

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 23 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। इसमें 4.77 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी की गई है।

नेशनल युवा कॉर्प को 80 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें 20 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close