यह मेरा विश्व कप है : सुआरेज
मोंटेवीडियो (उरुग्वे), 1 फरवरी (आईएएनएस)| उरुग्वे और एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो उनके साथ 2014 फीफा विश्व कप में हुआ उसका बदला वह 2018 फीफा विश्व कप में ले पाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 2014 विश्व कप में उरुग्वे के अंतिम ग्रुप मैच में सुआरेज ने इटली के खिलाड़ी जियोर्जियो चिएलिनी का कान काट लिया था। इसके बाद उन्हें 9 अंतर्राष्ट्रीय मैचों और चार महीनों तक फुटबाल संबंधित किसी भी गतिविधि से निलंबित कर दिया गया था।
उरुग्वे के रेडियो स्टेशन ने सुआरेज के हवाले से बताया, मैं बार्सिलोना के साथ यह सत्र समाप्त करने के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी करुं गा, इसलिए यह मेरा विश्व कप है। खासकर जो 2014 में हुए उसे देखते हुए मैं उरुग्वे के प्रशंसकों को खुश करना चहता हूं।
उरुग्वे को विश्व कप में मिस्र, सऊदी अरब और मेजबान रूस के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।
सुआरेज ने कहा, दूसरी टीमें भले ही नाम से छोटी हों लेकिन उनकी तकनीकी गुणवत्ता या उनके कोच छोटे नहीं है।
सुआरेज ने आगे कहा, हमें अतीत में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और हमने आत्मविश्वासी होना सीखा है। आपको अपने टीम के साथियों के पर विश्वास करना चाहिए।