राष्ट्रीय

मुंबई में एक और उपनगरीय रेल नेटवर्क बनेगा : जेटली

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| सरकार ने गुरुवार को कहा कि मुंबई में उसकी योजना 90 किमी की रेल पटरी के दोहरीकरण की है, जिसकी अनुमानित लागत 11,000 करोड़ रुपये आएगी और साथ ही शहर में 150 किमी के एक और उपनगरीय नेटवर्क का प्रस्ताव है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा, मुंबई की परिवहन प्रणाली को विस्तार दिया जा रहा है और इसके 90 किमी लंबे मार्ग का दोहरीकरण कर उसे बढ़ाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 11,000 करोड़ रुपये आएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार शहर में 150 किमी लंबे अतिरिक्त उपनगरीय नेटवर्क की योजना बना रही है, जिसकी अनुमानित लागत 40,000 करोड़ रुपये है, इसके तहत कुछ हिस्सों में एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनेंगे।

वित्तमंत्री ने कहा कि बेंगलुरू महानगर के विकास के लिए सरकार ने 160 किमी के उपनगरीय रेल नेटवर्क की योजना बनाई है, जिस पर 17,000 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close