राष्ट्रीय
सरकार राजकोषीय समेकन परीक्षा में विफल : चिदंबरम
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि वित्तमंत्री अरुण जेटली राजकोषीय समेकन परीक्षा में विफल रहे, जिसका आर्थिक वृद्धि दर पर ‘गंभीर परिणाम’ होगा। चिदंबर ने ट्वीट किया, वर्ष 2017-18 में राजकोषीय घाटा सीमा 3.2 प्रतिशत से बढ़ कर अब 3.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।
चिदंबरम ने कहा, वर्ष 2018-19 में तीन प्रतिशत के बजाए, उन्होंने(जेटली) ने राजकोषीय घाटा 3.3 प्रतिशत तय कर दिया। इस विफलता के गंभीर परिणाम होंगे।