Uncategorized
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें यथावत रखी
वाशिंगटन, 1 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। फेडरल रिजर्व की मौजूदा अध्यक्ष जेनेट येलेन के स्थान पर इस सप्ताह जेरोमी पॉवेल मोर्चा संभालेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेडरल रिजर्व ने अपनी दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरें 1.25 से 1.5 फीसदी पर बरकरार रखी है।
फेडरल रिजर्व की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रोजगार, घरेलू खर्च में बढ़ोतरी हुई है और बेरोजगारी दर धीमी बनी हुई है।