Main Slideमनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने 7 साल बाद ट्विटर को कहा गुडबाय

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया है। उन्होंने देर रात एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अलविदा करने से पहले अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्विटर पर अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि ट्विटर आपने मेरे फॉलोवर की संख्या कम कर दी।  हाहा, मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं यहां से चला जाऊं, आपने जो कष्टकारी सफर दिया उसके लिए शुक्रिया, अब भी बहुत कुछ करने को है, यहां और भी काफी लोग हैं।

बिग बी ने इससे पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हम’ फिल्म को 27 वर्ष पूरे हो गए। उन्होंने इस ‘फिल्म’ को याद करते हुए लिखा कि वह काफी जबरदस्त समय था। खासकर जुम्मा–चुम्मा गाने का बनना।

उन्होंने लिखा कि यह इस गाने को मैंने तैयार किया, मेरे साथ रजनी और गोविंदा भी, साथ ही फिल्मफेयर अवार्ड। इस ट्वीट के साथ बिग बी ने फिल्म की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है। साथ ही एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह राजकुमार से फिल्मफेयर अवार्ड लेते दिख रहे हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर कुल 32.9 मिलियन फॉलोवर हैं। वह खुद 1167 लोगों को फॉलो करते हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनिल कुंबले, पीयूष गोयल से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन ने अब तक कुल 61.2 हजार ट्वीट किए है। हजारों की संख्या में लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हैं। उन्हें लाइक करते हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपना अकाउंट मई 2010 में बनाया था।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close