चीन की ऑनलाइन आबादी 77.20 करोड़
बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)| चीन की ऑनलाइन आबादी का आंकड़ा 2017 के अंत में 77.20 करोड़ पहुंच गया, जिसमें से अकेले 2017 में ही 4.7 करोड़ लोग ऑनलाइन जुड़े हैं। यह आंकड़ा 2016 के मुकाबले 5.6 फीसदी की वृद्धि दिखाता है। चीन के इंटरनेट विकास द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
चीन इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र (सीएनएनआईसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की इंटरनेट उपलब्धता दर 55.8 फीसदी तक पहुंच गई है जो विश्व की औसत से 4.1 फीसदी अधिक है।
पिछले साल ग्रमीण इलाकों में ऑनलाइन आबादी का आंकड़ा 20.9 करोड़ तक पहुंच गया। 2016 के अंत से 79.3 लाख लोग ऑनलाइन जुड़े हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, चीन में पिछले साल इंटरनेट सर्फि ग के लिए कुल 75.3 करोड़ लोगों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, जो ऑनलाइन आबादी का 97.5 फीसदी है।
सीएनएनआईसी ने कहा, स्मार्ट उपकरणों में ऑनलाइन उद्योग को बढ़ने की अधिक क्षमता है। ऑनलाइन सार्वजनिक सेवाओं के साथ-साथ गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों ने कई चीनी लोगों में इच्छा पूर्ति की भावना पैदा की है।