अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, बच्चे की मौत

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान में बुधवार को 6.2 तीव्रता वाले भूकंप से देश के कई हिस्से दहल उठे। पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि इस आपदा में एक बच्चे की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले के बेला शहर में एक स्कूल की इमारत और दो कच्चे मकान ढह जाने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य को गंभीर चोटें आईं।

दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत, राजधानी इस्लामाबाद, उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और पूर्वी पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में दोपहर 12.07 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए।

विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र धरातल से 169 किलोमीटर नीचे और अफगानिस्तान के हिंदूकुश पहाड़ी क्षेत्र में स्थित था।

भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हो गए और वे अपने घरों बाहर निकल आए।

पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप प्रवण क्षेत्रों में से एक है, जहां उच्च तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि देश दक्षिण में भारत टेक्टोनिक प्लेट और उत्तर में यूरेशियन प्लेट की टक्कर वाले क्षेत्र में स्थित है।

अक्टूबर 2015 में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने पाकिस्तान के कई हिस्सों में तबाही मचाई थी। इसमें कम से कम 280 लोगों की मौत हो गई थी और 1900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। साथ ही 100,552 घरों और 1426 स्कूलों को नुकसान हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close