लुगानो ने साओ पाउलो के प्रशासक का प्रस्ताव स्वीकार किया
साओ पाउलो, 31 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के फुटबाल क्लब साओ पाउलो के दिग्गज खिलाड़ी और उरुग्वे के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो ने क्लब के प्रशासक का पद स्वीकार कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लब द्वारा की गई घोषणा ने 37 वर्षीय लुगानो के रिटायर होने की पुष्टि की।
लुगानो ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,साओ पाउलो ने मुझे जो अवसर प्रदान किया है, उसके लिए मैं गौरवांवित और बहुत खुश हूं।
उन्होंने कहा, क्लब के साथ मेरा सफर 16 वर्ष पहले शुरू हुआ और अब हमारे बीच एक संबंध है जो फुटबाल से परे है।
लुगानो क्लब के संस्थागत संबंधों के निदेशक होंगे और वह ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी राय और रिकाडरे रोचा के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा, हम उन मूल्यों और सिद्धांतों को साझा करेंगे कि फुटबाल और यह क्लब कैसा होना चाहिए, हम प्रशंसकों और समाज को क्या दे सकते हैं। यह महज खेल के नतीजों से कहीं अधिक उपर है।
उन्होंने कहा, मैं प्रशंसकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच संबंध बनाने का प्रयास करूंगा।
लुगानो ने उरुग्वे के लिए 95 मैच खेले। वह 2010 और 2014 फुटबाल विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी रहे थे।