Main Slideराष्ट्रीय

कासगंज हिंसा : तिरंगा यात्रा बनी जब शमशान यात्रा तो जागी योगी सरकार, मांगी रिपोर्ट

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को कांसगंज आने से रोका

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कासगंज जिले की स्थिति पर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। यहां गणतंत्र दिवस पर एक युवक की हत्या होने के बाद हिंसा फैल गई थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांग कर पूछा है कि प्रदेश सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए। इस बीच यूपी सरकार के आदेश पर प्रशासन की तरफ चंदन की मौत की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित की गई है जो कासगंज रवाना हो गई है।

युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने तीन दुकानों, दो बसों और एक कार में आग लगा दी थी। जिला प्रशासन ने कहा कि उसने जिले में तनाव कम करने के लिए कई कदम उठाए। राज्य सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार हिंसा के आरोप में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के अलावा दंगारोधी कार्य बल को भी तैनात किया गया है।

राज बब्बर को आने से रोका

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के कासंगज दौरे पर अभी रोक है। इस वजह से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को कासगंज दौरे के लिए अनुमति नहीं दी गई है। खबर है कि जिला प्रशासन की मंजूरी ना मिलने के बावजूद भी कासगंज जाने पर कांग्रेस पार्टी अड़ी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close