जीतू, गगन और अपूर्वी राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की अगुआई करेंगे
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय, गगन नारंग और अपूर्वी चंदेला अप्रैल में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में 27 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने विभिन्न खेलों में देश के कोटे को कम किया है जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने मंगलवार को 27 निशानेबाजों (15 पुरुष और 12 महिलाओं) के पूरे कोटे को घोषित किया।
अधिकांश खेलों का आयोजन गोल्ड कोस्ट में किया जाएगा, लेकिन निशानेबाजी का आयोजन ब्रिस्बेन के बेलमोंट शूटिंग सेंटर में 8 से 14 अप्रैल के बीच किया जाएगा।
राय और नारंग के अलावा अन्य पुरुष निशानेबाजों में संजीव राजपूत, मानवजीत सिंह संधू और मोहम्मद असब शामिल हैं।
महिलाओं में अनुभवी हिना सिद्धू के अलावा युवा खिलाड़ी मेहुली घोष और मनु भाकर और चंदेला शामिल हैं।
एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, हमने प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना है। कोटे में बदलाव के कारण कुछ अच्छे खिलाड़ियों को छोड़ना मुश्किल था लेकिन हमने शीर्ष खिलाड़ियों को चुना हैं। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।
एनआरएआई ने इस वर्ष होने वाले अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के छह स्तरों के लिए भी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।
पुरुष टीम :
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन : संजीव राजपूत, चैन सिंह।
50 मीटर राइफल प्रोन : चैन सिंह, गगन नारंग।
10 मीटर एयर राइफल : रवि कुमार, दीपक कुमार।
25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल : अनिश, नीरज कुमार।
50 मीटर फ्री पिस्टल : जीतू राय, ओम प्रकाश मिथारवाल।
10 मीटर एयर पिस्टल : जीतू राय, ओम प्रकाश मिथारवाल।
ट्रैप : मानवजीत सिंह संधू, कयनान चेनाई।
डबल ट्रैप : मोहम्मद असब, अंकुर मित्तल।
स्कीट : स्मित सिंह, शीराज शेख।
महिला टीम (12) :
50 मीटर राइफल तीन पोजीशन : अंजुम मुदगिल, तेजस्वनी सावंत।
50 मीटर राइफल प्रोन : अंजुम मुदगिल, तेजस्वनी सावंत।
10 मीटर एयर राइफल : अपूर्वी चंदेला, मेहुली घोष।
25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल : हिना सिद्धू, अन्नूराज सिंह।
10 मीटर एयर पिस्टल : हिना सिद्धू, मानू भाकेर
ट्रैप : श्रेयंसी सिंह, सीमा तोमर।
डबल ट्रैप : श्रेयंसी सिंह, वर्षा वर्मन।
स्कीट : सानिया शेख, महेश्वरी चौहान।