फॉर्मूला-1 के नए सीजन लिए उत्सुक हैं अलोंसो
डेटोना बीच (फ्लोरिडा), 30 जनवरी (आईएएनएस)| फॉर्मूला वन चालक फर्नान्डो अलोंसो 2018 सत्र में मैकलेरन के जीत की संभावनाओं को लेकर उत्सुक हैं। मैक्लॉरेन इस सत्र होंडा की बजाए रेनॉ के इंजन का इस्तेमाल करेगी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, व्यक्तिगत स्तर पर स्पेन के अलोंसो 2014 के बाद अपना पहला पोडियम फिनिश करना चाहते हैं। वह 2014 में चीनी ग्रैंड प्रिक्स में तीसरे स्थान पर रहे थे।
एफे ने ओलोंसो के हवाले से बताया, मैं बड़ा लक्ष्य रखना चाहता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि हम इस साल पोडियम फिनिश करेंगे।
मैक्लॉरेन टीम के अलोंसो ने कहा, हम कम से कम पोडियम तक पहुंचना चाहते है।
मैक्लॉरेन ने आखिरी बार 2012 में फॉर्मूला वन के सत्र में जीत दर्ज की थी। उस समय जेंसन बटन मैक्लॉरेन की टीम में थे।
अलोंसो ने कहा, हमने जितने बदलाव किए है उसके साथ उद्देश्य निर्धारित करना थोड़ा कठिन है। हमे नहीं पता कि हम कहां होंगे लेकिन हम शुरुआती रेसों के बाद सुधार करेंगे।
अलोंसो ने आगे कहा, हम इस वर्ष शब्दों की बजाय तथ्यों के साथ काम कर रहे हैं और मैं समझता हूं कि रेनॉ के इंजन के साथ हम काफी आगे तक जा सकते हैं।
पिछले वर्ष इंडियानापोलिस 500 के लिए उन्होंने मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में भाग नहीं लिया था लेकिन अलोंसो कहा कि 2018 में मैक्लॉरेन ही उनकी एकमात्र प्राथमिकता है।