अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय राजदूत ने चीन-भारत फिल्म सहयोग पर चर्चा की

बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने मंगलवार को चीन के शीर्ष मीडिया नियामक से मुलाकात की और फिल्म व मीडिया में सहयोग पर चर्चा की।

बीते कुछ सालों से भारतीय फिल्में चीन में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं और चीन में भारत का प्रभावशाली असर डाल रही हैं, जो बाहरी प्रभावों को लेकर सावधान रहता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बंबावले ने स्टेट एमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस पब्लिकेशन रेडियो फिल्म एंड टीवी (एसएपीपीआरएफटी) के उपमंत्री झांग होंगसेन से मुलाकात की और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत बनाने के साधन के तौर पर फिल्म व मीडिया में सहयोग पर चर्चा की।

बीते सप्ताह चीनी अखबार को दिए गए एक विस्तृत साक्षात्कार में बंबावले ने दोनों देशों के फिल्म निर्माताओं के बीच आदान-प्रदान की जरूरत पर बल दिया था।

बंबावले ने कहा था, चीन को ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों का आयात करना चाहिए, जिससे वह भारत को अच्छी तरह से समझ सके।

चीन में बॉलीवुड की फिल्मों को पंसद किया जा रहा है। बीते साल ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी। फिल्म ने 19 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

इस महीने लगी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी चीन में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close