अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप को जवाब देंगे केनेडी के रिश्तेदार

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के परिवार के जोए केनेडी-तृतीय डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन पर प्रतिक्रिया देंगे। अपने मशहूर उपनाम के बावजूद केनेडी तृतीय कांग्रेस में पांच साल के दौरान सुर्खियों से दूर साधारण तरीके से रहे हैं। मंगलवार को मेसाचुसेट्स से कांग्रेस सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल ट्रंप के संबोधन पर प्रतिक्रिया के साथ समाप्त हो जाएगा।

विपक्षी पार्टी की ओर से प्रतिक्रया के दौरान हमेशा कटाक्ष किया जाता है। मार्को रुबियो से लेकर बॉबी जिंदल तक, मंच पर दिए गए अजीब भाषण के चलते मजाक का पात्र बने हैं।

केनेडी ने समाचारपत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को बताया, मैं बस उम्मीद कर रहा हूं कि मैं बिना लड़खड़ाए, बिना गला सूखे या करियर बर्बाद किए बिना मंच पर और मंच से इतर सही से प्रतिक्रिया दे सकूं।

केनेडी (37) अपने मशहूर संबंधियों- राष्ट्रपति केनेडी और अपने भाई सीनेटर टेड केनेडी की तरह युवावस्था में ज्यादातर लोक सेवाओं से जुड़े रहे हैं।

उन्होंने हॉवर्ड से कानून में डिग्री ली और कांग्रेस नेता की दौड़ में शामिल होने से पहले वह 2012 तक वकालत करते रहे।

‘बोस्टन डॉट कॉम’ के मुताबिक, कांग्रेस में अपने पहले दो सालों में केनेडी प्रमुख पदों से दूर रहे और इसके बजाय उन्होंने मुद्दों और मौलिक सेवाओं पर ही ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने जो महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं, उनमें से एक किन्नरों का अधिकार है। केनेडी उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने रिपब्लिक पार्टी के हेल्थकेयर बिल को ‘दुर्भावनापूर्ण कृत्य’ बताया था। ट्रंप के आवज्रन प्रस्तावों की आलोचना करने के लिए उन्होंने अपने पारिवारिक इतिहास की कहानियों का भी जिक्र किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close