अमेरिका ने रूसी कुलीनों, राजनीति हस्तियों की सूची जारी की
वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने प्रमुख रूसी लोगों की सूची जारी की है, जिनके रूसी सरकार से करीबी संबंध हैं। अमेरिका ने कहा है कि यह प्रतिबंध की कोई सूची नहीं है। सीएनएन की मंगलवार की रपट के मुताबिक, इस सूची का प्रकाशन वित्त विभाग ने सोमवार देर शाम किया। इसमें 114 वरिष्ठ रूसी राजनीतिक शख्सियतों के साथ ही 96 कुलीन शामिल हैं। इनकी संपत्ति एक अरब डॉलर से ज्यादा है।
वित्त विभाग ने कहा है कि इससे ये नाम आर्थिक या कूटनीतिक प्रतिबंधों की सूची में शामिल नहीं होते और ऐसा 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर दबाव बनाने की मंशा से किया गया है।
चेल्सिया सॉकर क्लब के मालिक रोमन अर्बामोविच 96 कुलीन लोगों में शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की 114 लोगों की सूची में प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सहित कई दर्जन सलाहकारों व सरकारी कंपनियों के प्रबंधकों व रूसी खुफिया सेवा के सदस्य शामिल हैं।
विभाग ने कहा कि सूची सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर संकलित की गई है और इसमें शामिल लोग आगे प्रतिबंधों के अधीन नहीं होंगे।
रूस ने चेताया है कि सूची जारी करने से ‘संबंध जोखिम’ में पड़ सकते हैं और इसके ‘ज्यादा गंभीर परिणाम’ हो सकते हैं।
स्टेट ड्यूमा की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष अलेक्से चेपा ने आधिकारिक समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती से कहा, यह एक दूसरा कदम है, जिससे फिर से तनाव बढ़ सकते हैं।