टाटा स्टील का पहला सॉलिड लिक्विड सेपरेशन प्लांट शुरू
भुवनेश्वर, 30 जनवरी (आईएएनएस)| टाटा स्टील ने उड़ीसा के जोडा में अपने फैरो अलॉयज संयंत्र (एफएपी) में गैस की सफाई संयंत्र (जीसीपी) के लिए भारत के पहले सॉलिड लिक्विड सेपरेशन (एसएलएस) संयंत्र को शुरू कर दिया है। एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
एसएलएस संयंत्र का उद्घाटन सोमवार को टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कच्चा माल) राजीव सिंघल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में टाटा स्टील ने ऐसी कई पहलों की शुरुआत की है, जो पर्यावरण में सुधार के लिए योगदान दे रही हैं।
बयान में कहा गया कि एसएलएएस प्लांट पानी के संरक्षण के अलावा, गाद के गड्ढों से पानी को भूमि में रिसने और भूजल को दूषित होने से बचाएगा।
एफएपी, जोडा में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित एसएलएस प्लांट एक पर्यावरण अनुकूल पहल है।
एफएपी-जोडा की स्थापना 1958 में की गई। वर्तमान में यहां प्रतिवर्ष 50 केएमटी उच्च कार्बन फेरो मैंगनीज का उत्पादन होता है।