शीतकालीन खेलों की तैयारियों का जायजा लेंगे आईओसी अध्यक्ष
सियोल, 30 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष मंगलवार को प्योंगचांग शीतकालीन खेल-2018 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इपा द्वारा जारी की गई तस्वीरों के मुताबिक थामस बाक इंचयोन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिखाई दिए। वहां से उन्होंने हाई स्पीड ट्रेन प्योंगचांग के लिए ली।
बाक की मुलाकात खेलों की आयोजन समिति से होनी है। वह स्टेडियमों और अन्य सुविधाओं का दौरा भी करेंगे। साथ ही नौ फरवरी को होने वाले खेलों के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
तीन-चार फरवरी को आईओसी अध्यक्ष आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक लेंगे।
इन खेलों में उत्तरी कोरिया के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस महीने की शुरुआत में दक्षिण और उत्तरी कोरिया की संयुक्त टीम को इन खेलों में उतारने का अनुबंध किया गया है। दोनों देशों के बीच 1950 से युद्ध चल रहा है।
आईओसी अध्यक्ष ने उत्तरी कोरिया के इन खेलों में हिस्सा लेने की वकालत की थी।