अन्तर्राष्ट्रीय
यमन में कार बम विस्फोट, 15 सैनिक मरे
अदन, 30 जनवरी (आईएएनएस)| यमन के शाबवा प्रांत में मंगलवार को एक सैन्य जांच चौकी पर हुए आत्मघाती कार बम धमाके में 15 यमनी सैनिकों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया, शाबवा प्रांत के नोखान इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी हुई कार समेत खुद को उड़ा लिया जिसमें 15 सैनिकों की मौत हो गई।
अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे यमन में मौजूद अलकायदा की इकाई को जिम्मेदार बताया है।
यूएई समर्थित सरकारी बलों ने अलकायदा आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को कड़ा कर दिया है, जिसके बाद से वे यमन के दक्षिणी प्रांतों की सुरक्षा चौकियों पर लगातार हमले कर रहे हैं।