U19WC: फाइनल में भारत, पाकिस्तान को रौंदा, AUS से होगा मुकाबला
क्राइस्टचर्च। आईसीसी अंडर 19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाक को 203 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम गिल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 272 बनाए थे जिसके जवाब में पूरी पाक टीम मात्र 69 रन पर समिट गई।
भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे शुभम गिल ने एक बार फिर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। गिल ने 94 गेंद पर 102 रन की बेहतरीन पारी खेल भारत के स्कोर को 272 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 69 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से ईशान पोरेल ने 4 विकेट हासिल किए। अब भारत का मुकाबला विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाक के बीच हुए सभी मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की थी। वहीं पाकिस्तान आठ मैच जीतने में सफल रहा है। पिछली बार दोनों टीमें 2014 अंडर-19 विश्व कप में आमने-समाने थीं। भारत ने उस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारत ने इस विश्व कप में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को मात दी है जबकि अफगानिस्तान से हारने के बाद पाक ने आयरलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया। बता दें कि बल्लेबाजी विभाग में भारतीय टीम शुभम गिल पर निर्भर रहेगी जिन्होंने इस विश्वकप के सभी मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया हैं। गेंदबाजी का भार अंकुल रॉय के कंधों पर होगा, जिन्होंने अब तक विश्व कप के टीम के लिए चार मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।
वहीं आप को यह भी बता दें कि पाक की बल्लेबाजी का सारा दारोमदार अली जरयाब आसिफ और रोहिल नजीर के कंधों पर होगा। जबकि गेंदबाजी में सबकी नजरें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर टिकी होंगी। बता दें कि भारत अगर इस मैच में जीतता है तो उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने अफगानिस्तान को सोमवार को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है।
भारतीय टीम:- पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), मनजोत कालरा, शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।
पाकिस्तान:– हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत।