असम की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं : राजनाथ
गुवाहाटी, 29 जनवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भरोसा दिया कि नागा शांति समझौते पर अंतिम तौर पर हस्ताक्षर करने के दौरान राज्य की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं किया जाएगा।
राजनाथ का यह भरोसा असम के दीमा हसाओ जिले में हुई हिंसा के मद्देनजर आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। ये ‘वृहद नागालिम’ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
सोनोवाल ने राज्य के लोगों से शांति व सौहार्द्र बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, केंद्रीय गृहमंत्री ने भरोसा दिया है कि असम की क्षेत्रीय अखंडता पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। किसी के दिमाग में भी कोई आशंका नहीं होनी चाहिए।
सोनोवाल ने दीमा हसाओ जिले के कई संगठनों को तनाव दूर करने के लिए एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य व केंद्र के स्पष्ट रुख की जानकारी दी।