शोपियां गोलीबारी : सैनिकों की गिरफ्तारी की मांग
जम्मू, 29 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के विपक्षी दल नेशनल कॉफ्रेंस (एनसी) ने शोपियां जिले में हुई गोलीबारी में दर्ज प्राथमिकी में नामजद सैनिकों की गिरफ्तारी की सोमवार को मांग की। जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिकी वापस लेने की मांग की है। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा, हत्याओं का यह सिलसिला खत्म होना चाहिए। हमें इस रक्तपात को खत्म करना होगा।
इस प्राथमिकी में सैनिकों के साथ एक मेजर भी आरोपित है।
उन्होंने कहा, गोलियां सीने पर चलाईं गईं, जिससे पता चलता है कि सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित नहीं कर रहे थे, केवल गोलीबारी कर रहे थे।
इससे पहले एनसी के वरिष्ठ नेता अली मुहम्मद सागर ने गानोपोरा गांव में शनिवार को दो नागरिकों जावेद अहमद और सुहेल अहमद की हत्या में नामजद सैनिकों की गिरफ्तारी की मांग की।
यह घटना शोपियां जिले में प्रदर्शनकारी भीड़ द्वारा सेना के काफिले पर हमले के दौरान हुई।
वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी के विधायक आर.एस पठानिया ने सैनिकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस लेने की मांग की है। उन्होंने बगैर किसी जवान को नामजद बनाए नई प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
भाजपा विधायक ने कहा कि प्राथमिकी में सेना के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जो किसी तरह के दबाव को दर्शाते हैं।