राष्ट्रीय
भारतमाला परियोजना के लिए 5 लाख करोड़ रुपये आवंटित
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि देश में सड़क संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से भारतमाला परियोजना के लिए पांच लाख 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। राष्ट्रपति ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, सरकार ने महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना को स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय गलियारे की दक्षता बढ़ाने के लिए लगभग 53 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग की पहचान की गई है।
भारतमाला केंद्र सरकार के अंतर्गत चलाया जाने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके जरिए देश में बुनियादी ढांचे की कमी को दूर कर सड़क यातायात की दक्षता बढ़ाई जाएगी।