सरकार विश्व स्तरीय रेल सेवाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध : कोविंद
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि सरकार देश में ‘विश्व स्तरीय’ रेल सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और वह भारतीय रेलवे की आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, रेलवे के क्षमता विकास और आधुनिकीकरण के लिए निवेश में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा, सरकार देश में विश्वस्तरीय रेल सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति बुलेट ट्रेन पर काम शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को अहमदाबाद में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखी थी।
कोविंद ने यह भी कहा कि सरकार ने मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए एक नई नीति बनाई है।
उन्होंने कहा, देश के 11 शहरों में मेट्रो परियोजनाओं पर काम जारी है।