राष्ट्रीय
सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध : कोविंद
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रपति ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मेरी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि देश भर में किसानों का बाजार ऑनलाइन जुड़ रहा है और अब तक 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कृषि उत्पाद ‘ईनैम’ (डिजिटल राष्ट्रीय कृषि बाजार) के जरिए बिक चुके हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, यह किसानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस बार अनाज का 27.5 करोड़ टन से ज्यादा और फलों व सब्जियों का 30 करोड़ टन से ज्यादा रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।